Monday, February 21, 2022

फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़ की स्वास्थ्य जागरूकता वर्कशॉप, डर्बिक योगा फिजिकल मेडिसिन के साथ सफल, दिल्ली सरकार अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ने वितृत किए सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र। Part 2

दिल्ली, बस्ती विकास केंद्र जवाहर मोहल्ला पड़पड़गंज में माइनॉरिटी कमिशन दिल्ली सरकार के चेयरमैन आदर्णीय ज़ाकिर खान और माइनॉरिटी कमिशन की एडवाइजरी कमेटी के मेंबर इंस्टिट्यूट ऑफ डर्बिक योगा एंड क्लीनिक ऑफ आयुष पैरामेडिक्स के डायरेक्टर डॉ बदरुल इस्लाम कैरानवी ने डर्बिक योगा फिजिकल मेडिसिन की वर्कशॉप के सर्टिफिकेट विशेष दक्षता प्रदर्शित करने वाले कामयाब प्रतिभागियों में से लक्की कुमारी, सोनिया, शाहरुख मालिक, मोहम्ममद यासिर, सोफिया मालिक इत्यादि को सम्मानित अतिथियों के साथ मिलकर और उन के सानिध्य में तक़सीम कर प्रतिभागियों को गौरान्वित किया और आप ने संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की स्कीमों के प्रति अवाम को बेदार करने के लिए ऐसे जागरूकता कैम्प दिल्ली के सभी इलाकों में लगाए जा रहे हैं। इस वर्कशॉप में डॉ बदरुल इस्लाम कैरानवी ने अपना व्यक्तिगत तजुर्बा शेयर करते हुए बताया की इन रहस्यों से भरे डर्बिक योगा फिजिकल मेडिसिन के अभ्यासों को करते रहने से 45- 50 साल की उम्र वाले भी फिर से 30-35 साल की उम्र वालों की तरह अपने आप को जवान, चुस्ती फुर्ती वाला तंदुरुस्त बना सकते हैं। ज्ञात रहे कि यह स्वास्थ्य जागरूकता वर्कशॉप दिल्ली माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैंन जाकिर खान के निर्देशन में समाज विकास समिति के अध्यक्ष नसीर मलिक ने जवाहर मोहल्ला पडपडगंज दिल्ली के बस्ती विकास केंद्र में डर्बिक योगा फिजिकल मेडिसिन से लाभान्वित करने के उद्देश्य से अपनी तरह की पहली स्वास्थ्य जागरूकता वर्कशॉप, स्वस्थ समाज के निर्माण करने के लिए लगाई और उद्घाटित की। इस वर्कशॉप के कामयाब आयोजन में स्थानीय समाज के गणमान्य व्यक्तियों का सक्रिय सहयोग मिला, विशेष सहयोग देने वालों में मौलाना मोहम्मद अनवर अली क़ासमी, कुलदीप सिंह रंधवा, शेफ़ाली सिंह, आरिफ रज़ा, मोहम्मद यूनुस सेफी, रयाज़ुद्दीन सेफी, अजमल हुसैन, मोहम्मद कलीम, शारुख और मुन्नी बैगम वग़ैरह के नाम सबसे ऊपर है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.