Sunday, February 20, 2022

सशक्त भारत बनाने की मुहीम में, एनजीओ जिंदगी हरपाल ने निशुल्क ऑनलाइन योगा-वर्कशाप का डॉ बदरूल इस्लाम कैरानवी के नर्देशन में किया कामयाब आयोजिन

सशक्त भारत बनाने की मुहीम में, एनजीओ जिंदगी हरपाल ने निशुल्क ऑनलाइन योगा-वर्कशाप का डॉ बदरूल इस्लाम कैरानवी के नर्देशन में किया कामयाब आयोजिन सशक्त भारत बनाने की मुहीम में, एनजीओ जिंदगी हरपाल ने निशुल्क ऑनलाइन योगा-वर्कशाप का डॉ बदरूल इस्लाम कैरानवी के नर्देशन में किया कामयाब आयोजिन महामारी के दौरान में लोगों को बीमारियों की चंगुल से बचा कर सशक्त भारत बनाने की मुहीम में, एनजीओ जिंदगी हरपाल ने, निशुल्क ऑनलाइन योगा-वर्कशाप का सफल आयोजन, भारत सरकार द्वारा सम्मानित अन्तर राष्ट्रिय योगा गुरु डॉ बदरूल इस्लाम कैरानवी के नर्देशन में किया। प्रतिभागियों ने डॉ बी इस्लाम विशिष्ठ योग विधि का आनंद लिया, जिसमें उन्होंने तनाव से निपटने से संबंधित दो योग मुद्राएं सीखीं, दो फेफड़ों की श्वसन और प्रतिरक्षा में मदद करने के लिए और कुछ आसन जो मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, साथ ही पेट के रोग और पाचन संबंधी समस्या से वचाव का समाधान भी योगा से सिखाया। संस्था की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल जी और इनके सहयोगियों; एडवोकेट मंजुला सिंह, रजनी डगर,अरीब मंसूरी, रचना सेहरावत एवं अनिल शिंदे ने योगा-वर्कशाप को कामयाब बनाने के में कोई कसर नहीं छोड़ी और आगे भी समाज कल्याण के इस काम में भरपूर सहयोग देते रहने का निश्चय किया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.