Friday, March 22, 2019

I FEEL PROUD


     

I   F E E L   P R O U D


I feel proud, on the performance of our Institute’s old and new trainees, presently qualified Yoga Instructors, Teachers, Trainers and Leaders of various Yoga events. I remember they were my best trainee and volunteer.
     It is my pleasure that they are still on supper position. May see following and appreciate their youth challenging performance;



होली है भाई होली है


🌹
बुरा न मानो होली है
होली है भाई होली है
🌹
बुरा न मानो होली है
होली है भाई होली है
🙏

Friday, March 1, 2019

जामिया नगर योग का ग्लोबल हब बना। जामिया नगर के योग प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित अनुभवी योगियों को विश्व स्तर पर स्वीकारीय भारत सरकार से योग इंस्ट्रक्टर प्रमाण पत्र मिले, परिणाम 90% से अधिक रहा।

जामिया नगर योग का ग्लोबल हब बना।
जामिया नगर के योग प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित अनुभवी योगियों को विश्व स्तर पर स्वीकारीय भारत सरकार से योग इंस्ट्रक्टर प्रमाण पत्र मिले, परिणाम 90% से अधिक रहा।

योग के पूर्व कोशल, शिक्षण और दक्षता की मान्यता की योजना के तहत PMKVY एस.एस.आर.डी.पी. ट्रस्ट के तत्वावधान में, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE), भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार, भारत सरकार से मंजूर शुदा, विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त, अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसर दिलाने वाला और अपना योग सेंटर खोल कर दूसरों को रोज़गार का मौका देने वाला  अद्वितीय “योग इंस्ट्रक्टर प्रमाण पत्र” वितरण का भव्य समारोह NCPUL मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के सम्मेलन कक्ष में 25 फरवरी 2019 को सम्पन्न हुआ और प्रमाण पत्र निदेशक NCPUL ने गण्य मान्य अतिथियों के साथ वितरित किये।
      इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अन्तरगत गृह अध्ययन के लिए (1) उच्च स्तरीय अध्ययन सामग्री पहले ही ऑनलाइन अग्रेषित कर दी गई थी तथा समय-समय पर मार्गदर्शन भी ऑनलाइन जारी किया गया था ताकि इस कार्यक्रम के प्रतिभागी, कार्यक्रम के दौरान समृद्ध होने के लिए अपने संदेह को स्पष्ट कर सकें (2) हर एक योगी के, योग के पूर्व ज्ञान स्तर को जांचा गया 3) योग के पूर्व ज्ञान स्तर को योग सिद्धांत के अनुसार सही कर निखारा गया, (4)  प्रदान की गई अध्ययन सामग्री में हुई शंकाओं का  समाधान किया गया  (5) पाठ्यक्रम की आवश्यकता के अनुसार ज्ञान के स्तर व अभ्यास कुशलताओं को बढ़ाया गया और (6) अभ्यास कुशलताओं को योग इंस्ट्रक्टर कुशलताओं के अनुरूप प्रदर्शित करने की योग्य तकनीक का अभ्यास ज़हन-नशीं कराया गया (7) आवश्यकता अनुसार और उन के अनुरोध पर योग नेतृत्व तकनीक के अभ्यास समूह में कराए गये। (8) महत्वपूर्ण अवं सूक्ष्म योगिक क्रयाएँ, योगासन, प्राणायाम, बाल योग / महिला योग / वृद्धा योग पेश किये गये। (9) विशेष आयोजन में हठ योगभ्यास सत्र। (10) स्कूल असेंबली में आकर्षक योगभ्यास को आयोजित करने का विशेष कोशल। (11) बहुचर्चित और वैज्ञानिक त्त्थ्यों पर आधारित  योगिक ब्रेन मसाज। (12) प्रचलित योग के प्रकार और योग के आठ अंगों को अभ्यर्थियों की आवश्यकता के अनुसार विस्तार से मगर दिलचस्प अंदाज़ से ज़हन में विठाया गया था।
     जामिय नगर के इस योग केंद्र का एक विशेष आकर्षण यह भी रहा की सभी अभ्यर्थियों में एकदूसरे के कल्याण की भावना के बीजारोपण के उद्देश्य से डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानवी ने अपनी निगरानी में “साथी हाथ बढ़ाना” का फार्मूला लगाया और इस प्रकार सरलता से हर एक ने अपने-अपने वर्षों में संजोये हुए भिन्न प्रकार के सर्वश्रेष्ठ; योग के विशेष अनुभवों, कला-कौशल, तकनीकों को एक दूसरों के साथ आदान प्रदान और साझा कर एक दूसरे को समृद्ध कर के देशप्रेम का सबूत दिया

     "DrBIK योग चिकित्सा" के संस्थापक अध्यक्ष, योग वैज्ञानिक हकीम डॉ. बदरुल इस्लाम कैरनावी ने प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ डॉ। दिनेश कुमार कंचन, फ़ोजिया, फैज़, रेणु, जुवेरिया, श्री शकील और डॉ। यशपाल आर्य के सानिध्य और सहयोग से सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम का आयोजन किया ताकी यहाँ के योगी विश्व भर में यहाँ से कामयाब उड़ान भर सकें और भारत का नाम रोशन करें। परिणाम 90% से अधिक रहा।


जामिया नगर योग का ग्लोबल हब बना।
जामिया नगर के योग प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित अनुभवी योगियों को विश्व स्तर पर स्वीकारीय भारत सरकार से योग इंस्ट्रक्टर प्रमाण पत्र मिले, परिणाम 90% से अधिक रहा।
योग के पूर्व कोशल, शिक्षण और दक्षता की मान्यता की योजना के तहत PMKVY एस.एस.आर.डी.पी. ट्रस्ट के तत्वावधान में, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE), भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार, भारत सरकार से मंजूर शुदा, विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त, अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसर दिलाने वाला...
See more
Comments