Thursday, February 21, 2019

CERTIFICATES OF YOGA INSTRUCTOR PROGRAM


Please convey the following message to all concerned who participated in this👇 program:
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
बधाई, आपके योग प्रशिक्षक कार्यक्रम RPL level 4 (जामिया नगर नई दिल्ली में 23 से 25 नवंबर 2018 तक आयोजित) के प्रमाण पत्र प्राप्त हुए।
🌻👍🏻😃😃🌻👍🏻
हम प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए celebrity से समय पूछ रहे हैं। जैसे ही समय दिया जाएगा तुरंत प्रमाण पत्र वितरण समारोह की व्यवस्था की जाएगी।
यह सफलता हमारे आपसी विश्वास और SSRDP ट्रस्ट की goodwill पर आधारित है, योग विज्ञान में आप की कड़ी मेहनत जारी रखने से ही हम यह सफलता की सीढ़ी चढ़ पाए है।
आप की शुभकामनाओं का में आभारी हूँ और एक बार फिर से इस महान भव्य सफलता पर SSRDP ट्रस्ट और जामिया नगर योग परिवार की और से बधाई देता हूँ।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷

यह सफलता हमारे आपसी विश्वास और SSRDP ट्रस्ट की goodwill पर आधारित है, योग विज्ञान में आप की कड़ी मेहनत जारी रखने से ही हम यह सफलता की सीढ़ी चढ़ पाए है।
आप की शुभकामनाओं का में आभारी हूँ और एक बार फिर से इस महान भव्य सफलता पर SSRDP ट्रस्ट और जामिया नगर योग परिवार की और से बधाई देता हूँ।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Saturday, February 16, 2019

हकीम अजमल खान जयंती के उपलक्ष में "मनो-कायिक चिकित्सकीय अभ्यासों का उस्ताद" बनाने वाली कार्यशाला प्रारम्भ




हकीम अजमल खान जयंती के उपलक्ष में
"मनो-कायिक चिकित्सकीय अभ्यासों का उस्ताद" बनाने वाली कार्यशाला प्रारम्भ


    भारत सरकार, आयुष मंत्रालय CCRUM ने भव्य  अंदाज़ में हकीम अजमल खान की जयंती को  राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा दिवस के रूप में 11-02-2019 को मनाया और 1112 फरवरी 2019 को यूनानी चिकित्सा पर राष्ट्रीय सम्मेलन भी विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया।
     इस सम्मेलन में हकीम डा. बदरुल इस्लाम कैरानवी ने देश विदेश से आये प्रतिनिधियों से चर्चा की और अपने विचार से अवगत कराया की “हकीम अजमल खान के दिखाये मार्ग पर चलना उन को सच्ची श्रद्धांजलि है और इसी बात को हम अपना आचरण बना कर युनानी चिकित्सा का बडा विकास कर सकते है
     हकीम अजल खान ने एकीकृत दृष्टिकोण से स्वस्थ जीवन के सर्वोत्तम संसाधन प्रदान किए तथा ब्रिटिश शासन का विरोध के बावजूद, युनानी और आयुर्वेद को मिलाकर एक संस्थान की स्थापना करोलबाग दिल्ली में की, “तो क्यों न हम भी इस चिकित्सा पद्धति को और समृद्ध करने के लिये बड़ों से सीख लेते हुए, आज के हालात के परिपेक्ष में, कामयाब अन्य संसाधन जुटाएं, सर्वहिताय रूपरेखा विकसित करें और केवल सरकारी आसरे पर ना रहें”।

    आखिरकार, सम्मेलन के फौरन बाद (i) डॉक्टरों, (ii)  चिकित्सकीय (iii) व्यायाम विशेषज्ञों, (iv) NGOs के कार्यकर्ताओं और (v) पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए अपनी तरह की पहली "मनो-कायिक चिकित्सकीय अभ्यासों का उस्ताद" बनाने वाली कार्यशाला हकीम डॉ. बदरूल इस्लाम कैरनवी के मार्गदर्शन में (उन के 42 साला शोध पर आधारित) 13 से 17 फरवरी 2019 तक अबुल फज़ल इन्क्लेव नई दिल्ली में सफलता पूर्वक आयोजित की जा रही है
    आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास हे की इस अनूठे प्रयोग से  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युनानी चिकित्सा जगत में हलचल होगी, दूसरों के साथ साथ युनानी चिकित्सकों को भी सस्ता-सुलभ, विश्वसनीय और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त नया कुछ सीखने और करने का मोक़ा मिलेगा और इस के लाभकारी दूरगामी असरात भारतीय चिकित्सा विधि “हिकमत” को नई ऊंचाईयां प्रदान करेगा।

Tuesday, February 12, 2019

1st Unani Day by AYUSH - Post event workshop for Unani Doctors


1st Unani Day by AYUSH - Post event workshop for Unani Doctors
After Graduation in Unani system of Medicine in 1977 it is my lifetime opportunity that I contributed in apex body of Unani Research and Development wing at Central Secretariat, Ministry of Health, Government of India, New Delhi (from 1977 to 1981 and before KVS HRD 1981 to 2017).
Now, it is my 2nd inning in Unani after a big gap CCRUM AYUSH invited me and I attended the 1st Unani Day celebration at Vigyan Bhawan, New Delhi as delegate.
At this occasion we decided to conduct a Post event workshop for Unani Doctors with paramedical personals to bridge the gap for integration of Unani and Yoga. In it my team of Yoga expert will play important role at every platform.