Sunday, February 20, 2022

मनोभावन डर्बिक योगा तिब्बी वर्ज़िश सूफियाना रियाज़त की वर्कशाप कामयाबी से आयोजित

मनोभावन डर्बिक योगा तिब्बी वर्ज़िश सूफियाना रियाज़त की वर्कशाप कामयाबी से आयोजित दिल्ली, हिंदुस्तान में तिब्बे यूनानी की अहमियत को बरकरार रखने वाले मसीह उल मुल्क हकीम अजमल खान के योमे-पैदाइश के मुबारक मौके पर मनाये जाने वाले पखवाड़े के तहत डॉक्टर रईस खान मरहूम की स्थापित की हुई क्लीनिक ब्रह्मपुरी गली नंबर 4 दिल्ली में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, इस प्रोग्राम के कर्ता-धर्ता डॉक्टर फैसल रहमान खान थे। दिल्ली सरकार के सहयोग से आयोजित इस प्रोग्राम का उद्घाटन, भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर यूनानी और ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी हकीम सैयद अहमद खां ने किया, इस अवसर पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के खजांची हकीम अताउर रहमान अजमली साहब ने बताया कि हकीम अजमल खान 11 फरवरी‌ सन 1868 में दिल्ली के एक मशहूरो-मारुफ घराने , "खानदाने शरीफी" में पैदा हुए थे, आप हाफ़िज़े-कुरान, सियासी मुफक्किर, राष्ट्रीय लीडर के साथ-साथ एक अच्छे हकीम और तबीब भी थे। इस मौके पर हकीम अजमल खान के नक्शे कदम पर, सभी भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को एक साथ लेकर चलने वाले डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी की सक्रिय गाइडेंस में मनोभावन डर्बिक योगा तिब्बी वर्ज़िश सूफियाना रियाज़त की मुफ्त वर्कशाप कामयाबी से आयोजित की गई और इन‌ साइको फिज़ियो चिकित्सीय अभ्यासों का गरीब-गुर्बा को प्रशिक्षण देने के लिए इलाके के समाजी नुमाइंदों‌‌ और एनजीओ की मदद से तथा योगा डिमांस्ट्रेटर गरिमा गणेश के सहयोग से निशुल्क सिखाने का प्रबंध किया गया था। इस वर्कशॉप का लाभ आयुष थेरेपी के चिकित्सकों एवं एमबीबीएस डॉक्टरों ने भी डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी से ट्रेनिंग ले कर उठाया, खास तौर पर पुरानी दिल्ली से हकीम मुर्तजा देहलवी, नई दिल्ली से डॉक्टर कमल कांत शर्मा, जमुना पार से डॉक्टर रहमान खान और हैदराबाद से मशहूर डॉक्टर एस के एस हमीदुद्दीन के अलावा हकीम ज़का-उद्दीन, शाहनवाज, परवीन, डॉक्टर खलील उर रहमान खान, हकीम अब्दुल कादिर, हकीम उस्मानी, नौशाद सिद्दीकी वगैरह काफी तादाद में हकीम डाक्टरों ने दिलचस्पी से कामयाब ट्रेनिंग ली और इन वर्ज़िशों की वीडियोश बनाकर भी अपने साथ ले गए। मुफ्त वर्कशॉप में कामयाब होने वालों को विशिष्ट अतिथि और दिल्ली सरकार के माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैन शाकिर खान साहब ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र तक़्सीम किये और शाबाशी दी। इस मौके पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की जानिब से मुफ्त दवाएं भी मरीजों को तक्सीम की गईं समाज के लिए पूरे मन और दिलो-जान से काम करने वालों के प्रयास से प्रोग्राम बहुत यादगार और कामयाब रहा और स्थानीय लोगों ने, ऐसी वर्कशॉप आगे भी आयोजित करने का अनुरोध भी किया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.