Wednesday, November 8, 2023

"सादा जीवन उच्च विचार, गांधीजी से सीखे, हमने यह जीवन आचार के नारों के साथ विद्यांजलि वॉलंटरी योगा लीडरशिप वर्कशॉप जामामस्जिद गर्ल्स स्कूल में कामयाबी से सम्पन्न; -पूनम मीणा "

*सादा जीवन उच्च विचार, गांधीजी से सीखे, हमने यह जीवन आचार के नारों के साथ विद्यांजलि वॉलंटरी योगा लीडरशिप वर्कशॉप जामामस्जिद गर्ल्स स्कूल में कामयाबी से सम्पन्न; -पूनम मीणा
भारत सरकार के भूतपूर्व ट्रेनिंग कमिश्नर, सन 1983 से शिक्षकों के प्रशिक्षक, एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों के लेखक और भारत सरकार के चहेते अंतरराष्ट्रीय योगा वैज्ञानिक प्रोफेसर डा बदरुल इस्लाम कैरानवी के मार्गदर्शन और देश के सर्वमान्य योगा गुरुओं की देखरेख में काम करने वाले योगा एक्सपर्ट्स के संगठन इंडियन योगा एसोसिएशन के तत्वधान में देश के युवाओं को आज के दौर की बीमारियों से बचाव और तंदुरुस्ती की संभाल मैं चयनित, सरल, लाभकारी वैज्ञानिक योगाभ्यास की महत्व का अनुभव कराते हुए, अनुसरण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से, स्थानीय संस्थाओं के सहयोग के साथ, इंस्टिट्यूट ऑफ डर्बिक योगा एंड क्लीनिक ऑफ आयुष पैरामेडिक्स नई दिल्ली ने आरएसकेवी नंबर २ जामामस्जिद गर्ल्स स्कूल में भारत सरकार से योगा ट्रेनर की उपाधि प्राप्त कौसर साहिबा के सहयोग से वॉलंटरी योगा लीडरशिप वर्कशॉप का कामयाब आयोजन किया जिसका उद्घाटन विद्यालय प्रमुख पूनम मीणा जी ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी ने युवा प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन के लिए परोपकार से हासिल दुआओं और योगा से प्राप्त अपनी शारीरिक शक्तियों का प्रदर्शन किया और योग के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए अनेक कामों की प्रदर्शनी भी युवाओं एवं बच्चों में उत्साह वर्धन के लिए लगाई। इस अवसर पर स्विद्यालय प्रमुख पूनम मीणा जी तथा शिक्षकों के सहयोग से विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद नईम साहब ने जड़ी बूटियां से घरेलू इलाज की पुस्तक और प्रमाण पत्र देकर सहर्ष सम्मानित किया ।वर्कशाप की विशेष बात यह रही की सभी ने एक सुर में डॉ इस्लाम से सीखे हुए अभ्यासों को दूसरों को सिखा कर स्वस्थ समाज निर्माण करने का प्रण लिया ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.