Wednesday, April 13, 2022

ठंडा ठंडा कूल-कूल, गर्मी में भी सर्दी का एहसास दिलाए, ऐसा योगा हो जाए; अंतर्राष्ट्रीय योगा-गुरु डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी

ठंडा ठंडा कूल-कूल, गर्मी में भी सर्दी का एहसास दिलाए, ऐसा योगा हो जाए; अंतर्राष्ट्रीय योगा-गुरु डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी नई दिल्ली, विश्व के 10 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति और डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी के अनुरोध तथा परामर्श पर भारत स्काउट्स एंड गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा करोना महामारी काल मैं इम्यूनिटी बूस्टिंग के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन योगा प्रोग्राम से लाखों लोग लाभांवित हो चुके तथा लाभांवित होने वालों का सिलसिला अभी भी जारी‌ है। हाल ही में इसका 389वा एपिसोड भारत सरकार की योगा पुस्तकों के लेखक तथा 1985 से अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु डॉक्टर बदल सलाम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिस में सक्रिय निर्देशक श्री बबलू गोस्वामीजी दे रहे थे तथा वेवस्थापक का कार्य भार श्री आलोक रंजन जी ने बखूबी संभाला हुआ था, कुशल योगा प्रदर्शन दे रही थी कुमारी शताधा चटर्ज, एंकर के रूप में साथ निभा रही थी पूनम प्रजापति जी। इस एपिसोड की विशेषता यह रही कि इस में थकान से बचाते हुए सिर से लेकर पैर तक के सभी अंगो के विशेष अभ्यास कराए गए तथा अनोखे योगाभ्यास के रूप में ठंडा ठंडा कूल-कूल, गर्मी में भी सर्दी का एहसास दिलाने वाले सरल योगा अभ्यास भी बड़ी आसानी से सीखा दिय गए। प्रोग्राम को कामयाबी के साथ मुसलसल चलाने, आगे बढ़ाने में भारत स्काउट गाइड के शीर्ष अधिकारी, कर्मचारी और योग प्रेमी साथी सर्व मंगल कामना एक की भावना के साथ, तथा निस्वार्थ भाव से अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। अंत में मन भावन प्रफुल्लित करने वाला धन्यवाद का ठहाका सबको बहुत पसंद आया। यह प्रोग्राम जारी रहेगा मुफ्त लाभ उठाने के लिए आप जुड़ सकते हैं। https://youtu.be/UUwo5NPyfUg

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.