Wednesday, October 11, 2017

नई दिल्ली के अबुल फज़ल एन्क्लेव, जामिया नगर में निशुल्क “उन्नत वैज्ञानिक फिटनेस वर्ज़िशों” का 10 दिवसीय केम्प (29-10-2017 से 08-10-2017 तक)। नई सफलताओं के साथ समाप्त। यह शिविर DrBIKI मिशिन फिटनेस के सहयोग से इंडो इंटरनेशनल ताइकावनडॉ अकैडमी ने आयोजित किया था।
DrBadrul Islam Kairanvi added 90 new photos.
September 29
नई दिल्ली के अबुल फज़ल एन्क्लेव, जामिया नगर में निशुल्क “उन्नत वैज्ञानिक फिटनेस वर्ज़िशों” का10 दिवसीय केम्प (29-10-2017 से 08-10-2017तक) नई सफलताओं के साथ समाप्त। यह शिविर DrBIKI मिशिन फिटनेस के सहयोग से इंडो इंटरनेशनल ताइकावनडॉ अकैडमी ने आयोजित किया था (08-10-2017)।
इस निशुल्क केम्प नें, तनाव मुक्ति, थकावट से बचाने, बीमारयों से छुटकारा दिलाने में मदद करने, स्मार्टनेस चुस्स्ती फुर्ती बढ़ाने और कार्यक्षमता में नाकाबिले-यकीन और उदाहरण-योग्यता उत्पन्न करने के साथ जवानी के दिनों को लम्बा करने में सहायता करने वाले व्यायाम सरलता से करायेग्ये । इन सरल व्यायामों को करने में इलाके के विद्वान्, महिला, पुरुष, युवा और विर्ध ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। केम्प का उद्घाटन वालंटियर्स ऑफ़ चेंज के कन्वेनर जनाब अब्दुर-रशीद अगवान साहब ने 29-09-2017 को बड़ी आशाओं व् दुआओं के साथ किया था।
अहम बात यह हे की यह केम्प इलाके के इमामों व् चिकित्सकों की निगरानी में तथा इन व्यायामों के चेम्पिअन, गोल्ड मेडालिस्ट, नेशनल अवार्डी डा. बदरुल इस्लाम कैरान्वी के सफल निर्देशन में हुआ हे। डा. बी. इ. कैरान्वी को वर्ष 1980 से ऐसे 250 से भी अधिक केम्पों का देश-विदेशीय तजरबा हे, इलाके में एक दूसरी जगह पिछले दस साल से डाक्टर साहब की इन व्यायामों की निशुल्क किलास, आप के शिष्यों द्वारा आजकल भी चलाई जा रही हे तथा आप के द्वारा यह व्यायाम कई नामी स्कूलों-मदरसों में मकबूल हुए हें। इस केम्प में, इन व्यायामों को उनकी मर्यादा के अनुरूप आनंदपूर्वक व् सुचारू रूप से करने में आप के शिष्य फेज तथा रेनू भरपूर पर्यासरत रहे।
दिनांक 06-10-2017 के विशेष कार्यक्रम में तबलीगी-जमात से जुडे समाजी कार्यकर्ता शाकिर साहव और मोलाना बिलाल इमाम मस्जिद चारमिनार ने “सहतमंदी की महत्ता” पर परकाश डाला, दिनांक 07-10-2017 इस केम्प में हजरत मोलाना रिज़वान अख्तर क़ासमी साहब ने ईस्लाम में “सहत व वर्जिश की अहम्मिय्त” पर कुरान व हदीस के हवालों के साथ रोशनी डाली। केम्प का समापन समारोह दिनांक 08-10-2017 को आयोजित हुआ जिस में इलाके के गन्य मान्य व्यक्तियों ने हर्ष व् उल्लास के साथ भाग लिया और निशुल्क केम्प आयोजित करने की सराहना व् धन्यवाद किया तथा मुफ्ती हिसामुद्दीन इमाम मस्जिद चाँद ने “वर्ज़िशों से मुताल्लिक़ इस्लामी पैगाम” दिया।
केम्प की सफलता का श्रे अनथक प्रयास करने वाले इंटरनेशनल ताइकावनडॉ मास्टर जनाव शकील अहमद व् उनकी टीम को जाता हे। केम्प में डा. रियाज़ इदरीसी, डा. हाशिम सिद्दीकी, समाजसेवी इंजीनयर कमरुद्दीन, मुफ्ती अब्दुल्लाह व इंजीनयर शाहिद जमाल, हकीम मो याकूब खां वगैरह का विशेष सहयोग रहा, आशा हे समाज इन व्यायामों के अनगिनत लाभों को धियान में रखते हुए ऐसे मोकों का आगे भी ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायगा और संभ्रांत व्यक्तियों, बुद्धिजिव्यों से अपेक्षा हे की वह इस कारे-खेर में हर मुमकिन सहयोग देकर स्वस्थ-समाज के निर्माण में भागीदार वनते रहेंगे, दुआओं व अल्प आहार पर केम्प का समापन हुआ. धन्यवाद।
Report of 29-09-2017
ADVANCED SCIENTIFIC FITNESS EXERCISES
A 10 days free camp is being organized jointly by DrBIKI Mission Fitness and Indo International Taekwondo Academy at J-21, In-between Thokar No.4 & 5, Near Noor Masjid, above Yamaha Showroom on Main Kalindi Kunj Road, in front of Jamuna River, Abul Fazal Enclave-1, New Delhi-25.
The camp was inaugurated on 29-09-2017 at 7:00 by Professor Abdur Rashid Agwan (CONVENER: VOLUNTEERS OF CHANGE) among the participants were Molana Bilal (Emam Charminar Masjid), Er. Qamruddin and Mufti Mohammad Irshad (Emam Masjid Chand). This free camp will continue till 08-10-2017. Dr. Badrul Islam Kairanvi (9810224080) will remain the chief Trainer in this camp.
The participants are doing Fitness Exercises joyfully and feeling the efficacy of these practices.
Shakeel Ahmed
(International Taekwondo Master)
Organizer & Academy Director
9911278948, 9911167879

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.