Thursday, July 4, 2024

राष्ट्रीय स्तर के योग के कार्यक्रम में, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा से एकत्रित हुए 1500 स्वयंसेवकों ने, डॉ. बी. इस्लाम कैरानवी से सीखे, देश को, योग के माध्यम से, स्वास्थ्य समृद्ध बनाने के रहस्य




पलवल हरियाणा, भारत सरकार के एक प्रोग्राम के तहत, भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्यालय ने एक योग का कार्यक्रम डिप्टी डायरेक्टर सुरेखा श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया। माननीय जॉइंट डायरेक्टर अमर बी. छेत्री ने प्रोग्राम का उद्घाटन किया और भारत सरकार की योगा की पुस्तकों के लेखक, यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शास्त्री, अंतरराष्ट्रीय योगा वैज्ञानिक डॉ. बी. इस्लाम कैरानवी ने राष्ट्रीय स्तर के योगा के इस कार्यक्रम में, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा से एकत्रित हुए 1500 स्वयंसेवकों को योग लीड़र के अंदाज में ढ़ालते हुए उनके द्वारा देश को स्वास्थ्य समृद्ध बनाने के उद्देश्य से और वैज्ञानिक तरिके से योग के रहस्य सरलता से सिखाए।

इस प्रोग्राम में योगा गुरु डॉ. बी. इस्लाम मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मुफ्त योगदान दे रहेथे और अपना 48 साल का इस मैदान का अनुभव आपने सहयोगियोंय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त योगा ट्रेनर कौसर जी तथा स्थानीय योगा प्रशिक्षक मैडम प्रियंका जी के सहयोग से और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए साझा किया।






ज्ञात हो कि डॉ. बी.इस्लाम सर, अपनी समस्त शक्तियों चिकित्सा जगत के अनुभ एवं योग्यताओं के साथ भारत की अ‌द्भुत योग तकनीक की समृद्ध विरासत को, तत्काल स्वस्थ बढ़ाने में आश्चर्य चकित करने वाला, सेहतमंदि का लुत्फ एवं आनंद दिलाने वाला और जिंदगी भर तंदरुस्ती की मस्तियों का बेहतरीन इंकलाब बरपा करने वाला मानते और यकीन रखते हैं। तभी तो अपनी इस सोच को साबित करने के लिए लगातार शोध करते हुए, 48 वां योगा तकनीक का वर्जन भी पेश कर चुके हैं, साथ ही, अपने शोध पर आधारित योगाभ्यास के वैज्ञानिक अनुभव को भारत एवं विदेशों में जाकर, योगा एक्सपर्ट एवं चकित्स्कों इत्यादि के साथ बतौर उपहार साझा करते रहे हैं। आप को यह जान कर और अधिक खुशी होगी की डॉ. बी. इस्लाम, योगाभ्यास को देश विदेश में बेहतर कल का वैश्विक आंदोलन बनाने, समाज के सभी वर्गों को सिखाने और उसका प्रचार प्रसार करने के प्रयास में सन 1975 से लगातार दीवानों की तरह आज भी लगे हैं।





इस अवसर पर देशभर में भारत स्काउट एंड गाइड के झंडे के निचे वॉलंटरी कम्युनिटी सर्विस करने वाले नवयुवकों तथा युवाओं को नेतृत्व में दक्ष करने वाले भारत स्काउट गाइड के मार्गदर्शक मंडल में से शिवांगी सक्सेना, अनालेन्द्र शर्मा, सिद्धार्थ मोहंती, सुनील पटेल, महेंद्र शर्मा इत्यादि हरप्रकार से सहयोग दे रहे थे तथा दिल्ली राज्य का नेतृत्व कर रही एडवोकेट मंजुला सिंह अपने दल-बल के साथ भारत सरकार के इस योगा प्रोग्राम को अन्य सहयोगियों के साथ कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थीं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.