Tuesday, May 14, 2024

चयनित युवाओं में फिटनेस नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, मेरठ में विशेष डर्बिटेक पैरामेडिकल योग अभ्यास की एक फिटनेस नेतृत्व कार्यशाला निःशुल्क आयोजित; अजमली

जसौरा मेरठ, डर्बिक ग्लोबल फाउंडेशन, ए एंड एस फार्मेसी और इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल एजुकेशन के सहयोग से डर्बिटेक योग तकनीकों के नवीनतम वर्ज़न का उपयोग करते हुए एक विशेष फिटनेस नेतृत्व कार्यशाला, भारत सरकार के भूतपूर्व प्रशिक्षण आयुक्त डा. बी. इस्लाम कैरानवी के नेतृत्व में राजकीय इण्टर कॉलिज जसौरा मेरठ, यु. पी. में बड़ी सफलता के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मूड में कामयाबी के साथ सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य चयनित युवाओं में फिटनेस नेतृत्व कौशल एवं स्वयं को तंदुरुस्त रखने की हुनरमंदी को बढ़ावा देना था, साथ ही उन्हें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ, सबल, मजबूत बनाना, सभी की भलाई के लिए प्रयास करने वालि उन की अंतरात्मा को जगा कर, उनके व्यक्तित्व को निखारना था।
ख़ुशी की बात यह है की कार्यशाला के प्रतिभागियों का पूरा ध्यान, डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानवी के आधी सदी तक योग प्रशिक्षण देने के अनुभव के आधार पर शोधित और साथ ही 21वीं सदी के मनुष्य की मानसिक और शारीरिक स्थिति की जरूरतों के मुताबिक चुन-चुन कर सुधार करने के पश्चात, रामबाण औषधि के तौर पर विक्सित, परिष्कृत तथा उच्च तकनीक के साथ अधिक सरलीकृत और अद्यतन किए गए योगाभ्यास को सोच समझ कर सीखने तथा इन अनुकूलित फिटनेस योगाभ्यास के रहस्यों के नवीनतम वर्ज़न को अनुभव करके आत्मसात करने पर केंद्रित किया। प्रतिभागियों ने चमत्कारी स्वास्थ्य कायम रखने में सफल रहने के लिए उन्नत योग तकनीक के माध्यम से मस्तिष्क की मालिश अंदर से करने का रहस्य भी डा. बी. इस्लाम कैरानवी से सीखा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.