This blog started experimentally for the benefit of the lovers of Fitness Science. We will try our best to publish Resource Materials and display the reports and action photographs of Yoga Scientist Dr. Badrul Islam Kairanvi and his team. Dr. B. Islam was a former Training Commissioner in KVS BSG under Ministry of hRD Govt. of India New Delhi.
Sunday, May 12, 2024
हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में चयनित एवं अनुभवी महिला योग प्रशिक्षकों को और भी विकास करने हेतु अपग्रेडेड योग की कार्यशाला सम्पन्न
हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में चयनित एवं अनुभवी महिला योग प्रशिक्षकों को और भी विकास करने हेतु अपग्रेडेड योग की कार्यशाला सम्पन्न
पंचकुला हरयाणा, डा. बी. इस्लाम कैरानवी के वर्ष 1975 से एक चिकित्स्क के रूप में किए गए शोध, सन 1983 से शिक्षकों के प्रशिक्षण, 1985 से यूरोपीय चिकित्सकों के योग गुरु, IYA दिल्ली चैप्टर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एनसीईआरटी योग पाठ्यपुस्तकों के सह-लेखक, 16 वर्ष तक भारत सरकार के 50 हज़ार सरकरी शिक्षकों तथा शिक्षा विदों के ट्रेनिंग कमिश्नर की हैसियत से 35 लाख से अधिक लोगों को योगाभ्यास सिखाने की व्यवस्था करने के तजुर्बे पर आधारित अनुभव को चयनित एवं नुभवी महिला योग प्रशिक्षिकाओं साझा कर उन्हें और भी विकसित कराने हेतु एक विशिष्ट योगाभ्यास की कार्यशाला का आयोजन हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में एवं डा. बी. इस्लाम कैरानवी के नेतृत्व में पंचकुला हरयाणा के अस्थान पर, कामयाबी से हुआ। कार्यशाला का उद्घाट्न आदरणीय गुड्डी जी ने, हरियाणा सरकार के योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य के आशीर्वाद से किया तथा संचालन योग एवं फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. जसप्रीत कौर ने, श्री वरुण साहब जी, आर विनीथ जी और भारत सरकार से प्रमाणित योग ट्रैनर कौसरजी के सहयोग से किया।
ख़ुशी की बात यह है की कार्यशाला की प्रतिभागी अनुभवी महिला योग प्रशिक्षकों का पूरा ध्यान, डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानवी के आधी सदी तक योग प्रशिक्षण देने के अनुभव के आधार पर शोधित और साथ ही 21वीं सदी के मनुष्य की मानसिक और शारीरिक स्थिति की जरूरतोँ के मुताबिक चुन-चुन कर सुधार करने के पश्चात, रामबाण औषधि के तौर पर विक्सित, परिष्कृत तथा उच्च तकनीक के साथ अधिक सरलीकृत और अद्यतन किए गए योगाभ्यास को सोच समझ कर सीखने तथा इन अनुकूलित फिटनेस रहस्यों के नवीनतम वर्ज़न को अनुभव करके आत्मसात करने पर केंद्रित था। इस वर्कशॉप में अनुभवी महिला योग प्रशिक्षकों को डॉ. इस्लाम द्वारा पहली बार पता चला कि उन्नत योग तकनीक के माध्यम से मस्तिष्क की मालिश भी की जा सकती है और इन्हें चमत्कारी स्वास्थ्य कायम रखने में सफल रहने के लिए अपनाया जाना चाहिए।
वर्तमान की परिस्थिति में आज जरूरत इस बात की है कि हम सब, एक स्वस्थ और मजबूत भारत के निर्माण, असाध्य एवं आधुनिक बीमारियों की रोकथाम, बचाव और इलाज में मदद लेने, शरीर को डिटॉक्स करने, फिटनेस को बढ़ावा देकर तरोताजा और ऊर्जावान बनाने वाली भारत के योगऋषि, मुनियों, सूफ़ी संतों, ज्ञानियों, वैज्ञानिकों और चिकित्स्कों इत्यादि के बनाए हुए उसूलों से सिखाने वाले योग संस्थानों की मदद से सीखें और सिखाएं।
कार्यशाला में गुरप्रीत, गोपिंदर, किरण यादव, दीपिका मंडल, काकुल खान, रुचिका गुप्ता, स्वाति सिंह, ज्योति संधू, कविता सिंह, नेहा प्रिया श्रीवास्तव, शशि यादव सविता प्रदीप सुराला और अंजलि जी का योगदान बहुत सराहनीय रहा। योग आयोग हरियाणा सरकार के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य एवं अन्य के धन्यवाद पर कार्यशाला का समापन हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.