अब ईदगाह कैराना मदरसे के बच्चे, डर्बिटेक वर्ज़िशों के लाभ से वंचित नहीं रहेंगे, क्योंकि पर्दानशीं अध्यापिकाओं के लिए, रमज़ान-उल मुबारक में ख़ैर की भावना से वर्ज़िशों की कार्यशाला शुरू; डाक्टर आलिया नुज़हत
This blog started experimentally for the benefit of the lovers of Fitness Science. We will try our best to publish Resource Materials and display the reports and action photographs of Yoga Scientist Dr. Badrul Islam Kairanvi and his team. Dr. B. Islam was a former Training Commissioner in KVS BSG under Ministry of hRD Govt. of India New Delhi.
Saturday, May 18, 2024
Friday, May 17, 2024
नए जमाने की आसान डर्बिटेक ब्रांड वाली एक्सरसाइज से फिट रहते हुए करें इस्तकबाले-रमज़ान
नई दिल्ली/बागपत। योग और अन्य भारतीय उपचार पद्धतियों के विशेषज्ञ तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली से एमबीबीएस और एम.डी. करने वाले छात्र, मेडिकल साइंस के एक्सपर्ट प्रोफेसर वगैरा, भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की रिसर्च और ज्ञान से एक दूसरे को फायदा पहुंचाने के लिए एम्स नई दिल्ली के ऑडिटोरियम में इकट्ठे हुए। इस मौके पर खानदानी हकीम डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानवी ने कहा कि रमजानुल-मुबारक में इबादत, रोज़ा और नमाज़ बेहतर तरीके और सुकून के साथ अदा करने, बीमारियों और ज़हनी उलझनों से बचाकर जिस्म को तैयार करने और तंदुरुस्ती में चार चांद लगाने में मददगार नए जमाने की आसान एक्सरसाइज का परिचय कराया और बताया कि बड़े पैमाने पर पिछले साल दिल्ली से हज पर
जाने वाले हाजियों ने इन डर्बिटेक वर्जिशों के बिल्कुल ताज़ा 40वे-वर्जन से बेहतर तौर पर अपने आप को सेहतमंद बनाए रखने का मुफ्त नफा उठाया। यह एक्सरसाइज सूफी संतों, योगियों, चिकित्सकों वगैरा की तालीम से लेकर आज के इंसान की जरूरत के मुताबिक विशेष रूप से तैयार की हुई है तथा हाईटेक, रिफाइंड और कस्टमाइज्ड और भारत सरकार की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर की ब्रांडेड बनाई हुई है। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त योग माहिर और एक-एक मिनट वाली 20 मिनट की डर्बिटेक वर्जिशों की ट्रेनर
कौसर साहिबा ने उम्मीद जाहिर की के इस तकनीक के बिल्कुल ताज़ा वर्जन का इस्तेमाल करते हुए नो-उम्र छात्र फिटनेस लीडर बन जाएंगे और दूसरों को यह अभ्यास सीख कर बीमारियों से पाक समाज बनाने में सहायक साबित होंगे। जिम-फॉर-यू के जाकिर भाई ने कहां के नए जमाने के आसन डर्बीटेक एक्सरसाइज ऑनलाईन मुफ्त सीखे और सीखने अपनी और दूसरों की तंदुरुस्ती बेहतर बनाते हुए मस्ती से करें इस्तकबाले-रमज़ान। जमाते-इस्लामी के लोकल यूनिट के कार्यकर्ता इत्यादि के सहयोग से ट्रेनिंग प्रोग्राम कामयाब रहा।
आइडियल पब्लिक स्कूल, अंतर्राष्ट्रीय थिंकिंग डे के अवसर पर, नए ज़माने की विशिष्ट एक्सरसाइज़ के द्वारा तंदरुस्ती एवं फिटनेस में क्रांति (इंक़लाब) बर्पा करने वाले खादिमुल-मुल्क (देश सेवक) किशोरों की तैयारी का केंद्र बन गया; डर्बिक।
On the occasion of International Thinking Day on February 22, 2024, Ideal Public School Abul Fazal Enclave New Delhi commenced the preparation of adolescents as Country Servants health and fitness revolutionary guides through special new-age exercises; www.DrBIK.com