योग नेतृत्व में दक्ष बनाने वाली, मुफ्त कार्यशाला में 500 प्रशिक्षित एवं 17 ने विशिष्ठ स्थान प्राप्त कियाः इर्बिक
भिवानी हरियाणा। प्राचार्य श्री विनोद कुमार एवं उप प्राचार्य सुञ्जी राशदा जी ने भिवानी हरियाणा के, जे.एन.वी. देवराला में, योग नेतृत्व में दक्ष बनाने बाली कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यशाला में मस्तिष्क को स्ट्रेस फ्री करदेने वाला सुकून से भरा आराम दिलाने, मस्तिष्क को रिचार्ज करदेने बाली ऑक्सीजन युक्त रक्त की बेहतर आपूर्ति तथा मस्तिष्क की प्रखरता बढ़ाने के लिए डबिंटिक अंदाज से, बेहद आसान बनाई हुए, सुखदाई, जादुई असर रखने वाली, एवं प्राथमिक चिकित्सा की तरह स्वाभाविक रूप से फौरन प्रभावी,
भारत के गुरुजनों द्वारा स्थापित मूल्यों पर आधारित योगा द्वारा मस्तिष्क की मालिश के तरीके, 500 विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सीखे।
इस कार्यशाला में इंडियन योगा एसोसिएशन दिल्ली एन.सी.आर. के बरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानवी द्वारा वर्ष 1975 से विकसित तथा अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु एवं योग वैज्ञानिक के रूप में भारत सरकार की स्पॉन्सरशिप पर वर्ष 1985 से विदेश में जा कर, वहां के चिकत्स्कों को योग सीखने के अनुभव से हासिल हुई, हई टेक, परिष्कृत, अनुकूलित, आसान और बहुत प्रभावी सूक्ष्म योग अभ्यासों विद्यालय देवराला हरिया जवाहर नवोदय भिवानी की नवीन अनुसंधान पर आधारित, अद्यतन 37वें वर्जन की तकनीक को, प्रतिभागी हंसी खुशी और पूरी तन्मयता से, हिस्सा लेकर, अपने आप को जीवन भर स्वस्थ बनाए रखने में काम आने वाली दक्षता से लाभान्वित होने के लिए सीख रहे थे।
मिस भावना ने उत्थित टिट्टिभासन करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मिस नैन्सी ने राजकपोतासन करने में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की। आशा है देश के अन्य कोनों के लोग भी आज के मनुष्य की आवश्यक्ताओं के परिपेक्ष में परिष्कृत एवं हाईटेक योग की महत्व को समझकर,
वे इसका अभ्यास करेंगे और इससे लाभ प्राप्त करेंगे, तथा दूसरों को भी इस लाभकारी योग का अभ्यास करने के लिए प्रेरित करके गौरवान्वित महसूस करेंगे, अंततः सब के भले में ही अपना भाला है। कार्यशाला का कुशल प्रबंधन श्री एस.सी. दुग्गल ने पूनम जी एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के सहयोग से किया।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.