Friday, November 1, 2024

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से देश में स्वास्थ समृद्धि लाने में डर्बिक योगा-टेक को संस्कार एजुकेशन हब जयपुर के सहयोग से मिली बड़ी कामयाबी, अभूतपूर्व सफलता

जयपुर राजस्थान, संस्कार एजुकेशन हब जयपुर राजस्थान के तत्वाधान में कुचामन के अस्थान पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में कुशल एवं दक्ष बनाने वाली त्रिदिवसीय लीडरशिप कार्यशाला का उदघाटन, 1985 से देश विदेश के अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु के रूप में काम करने वाले भारत सरकार के भूतपूर्व ट्रेनिंग कमिश्नर तथा



भारत सरकार एन.सी.ई.आ.र. टी. की योग की पाठ्यपुस्तकों के लेखक डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानवी ने किया। कार्यशाला का सकुशल निर्देशन सुश्री कौसर जी ने बलवीर जितरल और सुरेश जी के सहयोग से किया। इस कार्यशाला ने स्वास्थ सिमिर्ध समाज के निर्माण, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में परिपूर्ण, उच्च कोटि के कुशल



मास्टर प्रशिक्षकों को तैयार करने की दिशा में अविस्मरणीय योगदान दिया, स्वदेशी चिकित्सा प्रणालियों में से बीमारियों की जड़ को काटने वाली, योग अभ्यासों एवं प्राकृतिक चिकित्सा उपायों रूपी, दो-धार तलवार चलाने वाले उच्च कोटि के ज्ञान, विज्ञान एवं सूत्रों के ज्ञाता, 89 युवा प्रतिभागी 12 स्टाफ मेंबर सहित 100 लोग लाभान्वित हुए। 





 
इस अवसर पर बेहतरीन परफॉर्मेंस का प्रमाण पत्र कार्यशाला की प्रशिक्षिका कौसर जी से किशन लाल, सुनील एवं बलबीर जी ने प्राप्त किए। स्थानीय युवाओं को निःशुल्क लाभ पहुंचाने के लिए प्राकृ तिक चिकित्सा और योग अभ्यास की कार्यशाला का यह आयोजन बड़ा कामयाब और अभूतपूर्व सफल रहा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.