Tuesday, June 20, 2023

Promotion of Scientific Yoga Activity among students of Jamia Millia Islamia University;DrBIK *जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच वैज्ञानिक योग गतिविधि को बढ़ावा*

Promotion of scientific yoga activity among students of Jamia Millia Islamia University New Delhi, Vice Chancellor, Jamia Millia Islamia University, Prof. Najma Akhtar is conducting scientific yoga activities as part of International Yoga Day celebrations with the aim of promoting health and wellness among students. In this series, on June 19, 2023, under the guidance of Dr. Wasim Ahmed Khan, Director of Games and Sports, an exhibition of outstanding and memorable contribution of Prof. Dr. Badrul Islam Kairanvi was organized at the Games and Sports Complex. The exhibition was inaugurated by Dr. Mohammad Moonis.
It is to be known that the Indian Yoga Association, a world-renowned organization working under the guidance of all the famous Yoga Gurus of India, has recognized Dr. Islam's capabilities and appointed him as the Senior Vice President of the Indian Yoga Association Delhi Chapter. He is an International Yoga Scientist since 1985 and the Government of India's favorite in the field of Yoga. Dr. Islam is also an alumni of Jamia Millia Islamia University and continues to render his services on the Jamia campus from time to time. issue on 6th June 2023, as a Guest Resource Person of UGC - Human Resource Development Centre; Dr. Islam also delivered a lecture to the Jamia staff on his 45 years long research-based topic, DrBIK simplified Yoga techniques, easy-to-learn, effective in result, advanced and Hi-Tech, Refined and Customized and it was successfully adopted by Lakhs of people at pan India level to deal with the health threats of the 21st century. This simplified technique of ParaMedical Yoga was also taught to 50,000 teachers in association with KVS educationists. The Government of India sponsored his visit to Europe in 1985 so that he may teach his simple technique of yoga to European doctors. Dr. Islam is also the co-author of the bestselling NCERT Yoga textbooks. All the above-mentioned points and many more were displayed in this exhibition and Dr. Islam himself demonstrated amazing yoga power at the age of 67 which became a source of inspiration for the students and scholars of Jamia. For the grand success of this 1st of its kind Exhibition at Jamia, the students, staff, Yoga instructor Ms. Kausar and administrators of Jamia deserve congratulations for their commendable efforts.
*जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच वैज्ञानिक योग गतिविधि को बढ़ावा* नई दिल्ली, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर छात्रों के बीच स्वास्थ्य समृद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैज्ञानिक योग गतिविधियों का आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के हिस्से के तौर पर करा रही हैं। इस श्रंखला में गेम्स एंड स्पोर्ट्स निदेशक डॉ. वसीम अहमद खान के मार्गदर्शन में 19 जून 2023 को भारत सरकार के चहेते अंतर्राष्ट्रीय योग वैज्ञानिक प्रो डॉक्टर बदरुल कैरानवी की योग के मैदान में उत्कृष्ट एवं यादगार योगदान की प्रदर्शनी गेम्स एंड स्पोर्ट्स‌ कंपलेक्स में आयोजित की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ मोहम्मद मूनिस ने किया। ज्ञात हो की भारत के सभी मशहूर योगा गुरुओं के मर्गदर्शन में काम करने वाली विश्व व्ख्यानत संस्था, इंडियन योग एसोसिएशन ने डॉ इस्लाम की क्षमताओं को पहचान कर उन्हें इंडियन योग एसोसिएशन दिल्ली चेप्टर का सीनियर वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है। डॉ इस्लाम, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र भी हैं और समय-समय पर जामिया प्रांगण में अपनी सेवाएं देते रहते हैं। यूजीसी - मानव संसाधन विकास केंद्र के गेस्ट रिसोर्स पर्सन के रूप में आप ने, 6 जून 2023 को अपने शोध पर आधारित; डर्बिक योग तकनीक 21वीं सदी के स्वास्थ्य खतरों से निपटने के लिए सरल, आसान प्रभावी, हाई-टेक, परिष्कृत और अनुकूलित हैं के विषय पर जामिया स्टाफ के लिए एक बहुत ही पसंदीदा व्याख्यान भी दिया था। डॉ. इस्लाम की आज के मनुष्य के लिए विक्सित की गई पेरामेडिकल योग की सरल तकनीक 50 हज़ार शिक्षकों को सिखाई गई, आप को भारत सरकार ने 1985 में यूरोप के चिकित्सकों को अपनी योग की सरल तकनीक सिखाने के लिए यूरोप भेजा था। डॉ. इस्लाम सर्वाधिक बिकने वाली एनसीईआरटी की योग की पाठ्यपुस्तकों के सहलेखक भी हैं। उपरोक्त सभी बिंदुओं पर और भी बहुत कुछ इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया तथा डॉ. इस्लाम ने 67 साल की आयु में आश्चर्यचकित करदेने वाली योग शक्ति का स्वयं प्रदर्शन भी किया जो की जामिया के छात्रों एवं विद्वानों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया, प्रदर्शनी व्यवस्थापिका योगा प्रशिक्षिका कौसर जी, जामिया छात्रगण एवं स्टाफ भी इस सफल आयोजन के लिए बधाई के पात्र है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.