राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत मा० जिया उल इस्लाम द्वारा योगाभ्यास कराया गया और योग की बारीकियों को समझाया गया।योगाभ्यास के दौरान डा० इस्लाम द्वारा समझाया गया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमारे जीवन में योग का बडा ही महत्व है।इसके द्वारा हमारे शरीर में चुस्ती फुरती बनी रहती है और अनेक बिमारियों से हमारे शरीर का बचाव रहता है।यदि हम दैनिक जीवन में योग को अपना लें तो हम सदा स्वस्थ जीवन का लाभ उठा सकते हैं।
इस शुभ अवसर पर बच्चों के साथ अनेक अध्यापकों और अभिभावकों ने इस शिविर में पधारकर योगाभ्यास के द्वारा स्वस्थ्य जीवन की अनुभूति प्राप्त कर उत्साहपूर्वक आनंद लिया।कैंप में प्रभारी प्रधानाध्यापक मौ०यामीन, सहायक अध्यापक मंजूर हसन,कासिम शाह, विवेक चौहान, प्राथमिक विद्यालय के मौ०आबिद, तनसीर अहमद,हाकिम अली, विद्यालय प्रबंध समिति,माँ समिति के सदस्यों,अफकार इंडिया फाउंडेशन की ओर से फिरदौस,रिजवान सहित आदिल,इस्लाम, बीडीसी सदस्य चौ०इलयास, समरयाब,अमजद कलीम,आमिर,दानिश अहमद,सेठपाल, सत्तो,मुन्नी, कमला,मेहन्दी हसन,नासिर अली,जरीना,हाजी असगर, इमरान,हाजी खुर्शीद आदि उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर बच्चों के साथ अनेक अध्यापकों और अभिभावकों ने इस शिविर में पधारकर योगाभ्यास के द्वारा स्वस्थ्य जीवन की अनुभूति प्राप्त कर उत्साहपूर्वक आनंद लिया।कैंप में प्रभारी प्रधानाध्यापक मौ०यामीन, सहायक अध्यापक मंजूर हसन,कासिम शाह, विवेक चौहान, प्राथमिक विद्यालय के मौ०आबिद, तनसीर अहमद,हाकिम अली, विद्यालय प्रबंध समिति,माँ समिति के सदस्यों,अफकार इंडिया फाउंडेशन की ओर से फिरदौस,रिजवान सहित आदिल,इस्लाम, बीडीसी सदस्य चौ०इलयास, समरयाब,अमजद कलीम,आमिर,दानिश अहमद,सेठपाल, सत्तो,मुन्नी, कमला,मेहन्दी हसन,नासिर अली,जरीना,हाजी असगर, इमरान,हाजी खुर्शीद आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.