षामली।
कैराना देहात के
पूर्व माध्यमिक विद्यालय आर्यपुरी में प्राकृतिक
योगाभ्यास द्वारा निःषुल्क
स्वास्थ्य संरक्षण षिविर, प्रधानमंत्री
कौशल विकास योजना
के अन्तर्गत आयोजित किया
गया।
इस
षिविर का उदघाटन
कैराना देहात की
प्रधान श्रीमति मुनीबा जी
ने किया तथा
राष्ट्रपति द्वारा पुरूस्कृत
योग प्रशिक्षक मास्टर ज़िया
उल इस्लाम इस
षिविर के मुख्य
प्रषिक्षक थे। षिविर
में विद्यालय के सभी
उपस्थित छात्र/छात्राओं
तथा षिक्षकगण ने प्रधानाध्यापक
श्री नत्थू सिंह
के कुषल नेतृत्व
में भाग लिया।
इस
अवसर पर दिल्ली
से आये योग
विषेशज्ञ] एन.सी.ई.आर.टी. की
योग पुस्तकों के लेखक
एवं भूतपूर्व स्टेट ट्रेनिंग
कमिशनर] केंद्रिय विद्यालय संगठन (भारत
सरकार डा0 बदरूल
इस्लाम ने योग
से सम्बंधित अपने देश-विदेश में
अर्जित 40 वर्षीय अनुभव
साझा किये तथा
विद्यार्थियों व षिक्षिकों
के प्रष्नोत्तर के दौरान
योग की बहुत
सी गुत्थियों को आसानी
से समझाया।
इस
षिविर में गणमान्य
व्यक्तियों में श्रीमति
अलका बंसल, श्रीमति
किरण जहरा एवं
हामिद हसन ने
प्रतिभाग किया और
विषेश लाभ उठाया।
षिविर का संचालन
श्री मौहम्मद यामीन द्वारा
सफलतापूर्वक किया गया।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.