This blog started experimentally for the benefit of the lovers of Fitness Science. We will try our best to publish Resource Materials and display the reports and action photographs of Yoga Scientist Dr. Badrul Islam Kairanvi and his team. Dr. B. Islam was a former Training Commissioner in KVS BSG under Ministry of hRD Govt. of India New Delhi.
Wednesday, July 20, 2022
In the race to become the best human being, the most profitable and beneficial for others with the talent and skill of DrBIK Yoga, the volunteers of SDMC Abul Fazal Enclave School are at the forefront. अपनी हुनर बंदी से, दूसरों को सबसे ज्यादा, नफ़ा पहुंचाने वाला, बेहतरीन इंसान बनने की दौड़ में, एसडीएमसी अबुल फज़ल एनक्लेव स्कूल के कमसिन बच्चे सबसे आगे।
अपनी हुनर बंदी से, दूसरों को सबसे ज्यादा, नफ़ा पहुंचाने वाला, बेहतरीन इंसान बनने की दौड़ में, एसडीएमसी अबुल फज़ल एनक्लेव स्कूल के कमसिन बच्चे सबसे आगे।
कार्यरत शिक्षकों को योगा प्रशिक्षक बनाने वाली योगा लीडरशिप ट्रेनिंग वर्कशॉप एसडीएमसी स्कूल अबुल फज़ल एनक्लेव नई दिल्ली में विद्यालय की प्रिंसिपल नसीम-बानो जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कार्यशाला के प्रतिभागी शिक्षक अरजुमंद-बानो, शमशुल हसन, अबरार अहमद, गुल-सबा, ज़ोया और फरीदा परवीन साहिबा, पहली बार डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी की खोज से अवगत हुए पर तुरंत अपनी-अपनी कक्षाओं के विद्यार्थियों को सिखाना भी प्रारंभ कर दिया।
योगा लीडरशिप की टेक्निक बहुत प्रभावशाली साबित हुई, डॉक्टर इस्लाम द्वारा विकसित, परिष्कृत, हाईटेक, कस्टमर फ्रेंडली और सरल योगा तकनीक सन 2012 से केंद्रीय सरकार के शिक्षा संस्थानों के 50 हज़ार विद्यार्थियों द्वारा व्यापक रूप से पसंद की जाति रही है। कार्यशाला में विभिन्न योग-विधाऔं को सीखने में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रखर विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है; (1) बौद्धिक क्षमता के विकास के अभ्यास को सीखने में नबा-ज़हरा ने पहला स्थान प्राप्त किया, (2) विल-पावर, निश्चय करने की क्षमता विकसित करने वाले अभ्यास में अक़्शा ने पहला स्थान प्राप्त किया, (3) स्मृति शक्ति, याददाश्त बढ़ाने वाले अभ्यास में सनम-फातिमा ने पहला स्थान प्राप्त किया, (4) मन को तरोताज़ा करने, चेहरे की रौनक बढ़ाने, चेहरे की मांसपेशियों की ट्यूनिंग करने और ज्ञानेंद्रियों को सबल बनाने वाले अभ्यास में ज़ैनब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, (5) सर्वाइकल से बचाने, गर्दन को लचीला और गर्दन से गुजरने वाले चैनल्स, वेसल्स, नस नाड़ियों को सशक्त बनाने वाले अभ्यास में नसरीन प्रवीण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और (6) कंधों की अकड़न और जकड़न से मुक्त लचीला और फेफड़ों की क्षमता विकसित करने वाले अभ्यास मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नाज़िया खान रहीं।
आशा है इन योगाभ्यास के करते रहने से प्रतिभागी विद्यार्थी जीवन मैं सकारात्मक बदलाव के साथ बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचकर स्कूल और देश का नाम रोशन करें।
In the race to become the best human being, the most profitable and beneficial for others with the talent and skill of DrBIK Yoga, the volunteers of SDMC Abul Fazal Enclave School are at the forefront. www.DrBIK.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.