कोरोना के क़हर से एक दुखिया जहाँ परेशान, चिंताऔं में डूबी और तनाव गरसत, ऐसे में "डर्बिक योग व्यायाम और खेल अकादमी कैराना" ने फिटनेस बढ़ाने वाले व्यायाम और योग अभ्यास की एक मुफ़्त ऑनलाइन और ऑफलाइन पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कोरोना के क़हर से एक दुखिया जहाँ परेशान, चिंताऔं में डूबी और तनाव गरसत है, ऐसे में "डर्बिक योग व्यायाम और खेल अकादमी कैराना" ने, 5 अगस्त से ईदगाह कैराना
से फिटनेस बढ़ाने वाले व्यायाम और योग अभ्यास की एक मुफ़्त ऑनलाइन और ऑफलाइन पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। स्थानीय लोगों के अलावा, दूर-दराज़ के लोग भी भारत स्काउट गाइड के माध्यम से इस ऑनलाइन योग अभ्यास की निशुल्क वर्कशॉप से जुड़कर कॉरोना को हराने की कला सीख सकते हैं।
कार्यशाला का संचालन दिल्ली से पधारे पूर्व प्रशिक्षण आयुक्त, भारत सरकार की योग पुस्तकों के लेखक और अन्तर्राष्ट्रीय योगाचार्य डा. बदरूल-इस्लाम की देखरेख में किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में मास्टर ज़ियाउल इस्लाम, आकाश भारती, बबलू गोस्वामी, आलोक रंजन, वर्षा रानी महाराणा, हारून मलिक, नंदिनी दास, नेहा पासवान और शुभम सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.