Friday, September 6, 2019

जटिल बीमारियों की गिरफ़्त से बचाने वाले, योगा से परिष्कृत वैज्ञानिक और स्वास्थ्य वर्धक चिकित्स्कीय व्यायामों का प्रशिक्षण शिविर "ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस" द्वारा सफलता से समपन्न



जटिल बीमारियों की गिरफ़्त से  बचाने वाले, योगा से परिष्कृत वैज्ञानिक और स्वास्थ्य वर्धक चिकित्स्कीय व्यायामों का प्रशिक्षण शिविर "ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस" द्वारा सफलता से समपन्न

आजकल बच्चों और बड़ों में मधुमेह, मोटापा, अस्थमा, टी.बी., मानसिक तनाव के रोग, एलर्जी, नज़ला, जुकाम खांसी आदि का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, बच्चों और बड़ों के लिए पार्क, स्टेडियम, खेल मैदान की भी पर्याप्त सुविधा नहीं हैं और इस समस्या के हल के लिए हमलोग, हमारे संगठन और सरकार कुछ भी विशेष, अच्छे परिणाम देने वाला करने में सक्षम नहीं हैं  इसलिए अपने आप हमें अपने दैनिक जीवन की गतिविधियों, काम काज, रहन सहन, खान पान, आराम और व्यायाम की सप्ताहिक विवेचना करके अपने और अपने बच्चों के लिए स्वास्थ्य संवर्धनात्मक सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है।



     खेद की बात तो यह है कि हम सस्ते, सुलभ "साइंटिफिक प्रिवेंटिव मेडिकल एक्सरसाइज" के प्रशिक्षण पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं, जबकि इन अभ्यासों के स्वाथ्यवर्धक लाभों को विश्व स्तर पर इन बीमारियों से राहत दिलाने में मान्यता प्राप्त है और अभी तक इन  "साइंटिफिक व्यायामों"का दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है।


      इन परिस्थितियों के मद्देनजर, कुछ समय पहले भारत के मशहूर यूनानी चिकित्स्कों की प्रतिनिधि सभा "ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस" के अध्यक्ष डॉ. सैयद अहमद खान ने " तिब्बी व्यायामों की अहम्मियत" के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया था। इस संगोष्ठी में लिए गए निणयों के अनुसार शाहीन बाग नई दिल्ली में चिकित्सा अभ्यास को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बढ़ावा देने के लिए समाजसेवी श्रीमति शाहीन कोसर और स्वस्थ जीवन जीने की कला का  प्रमोशन करने वाले मुसलेहुद्दीन साहिब के सहयोग से "ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस" के सदस्यों और पिछले ४० सालों से मेडिकल एक्ससाइज़ के अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट, भूतपूर्व चिकित्सा अधिकारी और भारत सरकार के भूतपूर्व ट्रेनिंग कमिश्नर डा. बदरुल इस्लाम कैरानवी ने नि: शुल्क सिखाया। इस अवसर पर डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानवी को उन की  काबिले तारीफ खिदमात के उपलक्ष में पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

      यूनानी तिब्बी  कांग्रेस इन "वैज्ञानिक व्यायामों" के प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को बीमारी के चंगुल में फंसने से बचाने के लिए और उन्हें स्वस्थ, ऊर्जावान बनाए रखने और सभी प्रकार की प्रत्याशित और अप्रत्याशित स्थितियों से शारीरिक एवं मानसिक रूप से निमटने की छमता उतपन्न करने के लिए नि: शुल्क शिविरों का आयोजन करती रहेगी। जो संगठन, आर.डब्ल्यू.ऐ., कार्यालय और स्कूल इन फिटनेस वर्कआउट कैंपों को कराना चाहते है तो वे संपर्क करसकते हैं।  शिविर की सफलता पर, संगठन के अध्यक्ष डॉ। सैयद अहमद खान ने आयोजकों को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.