केन्द्रीय विद्यालय सीहोर मे भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया
07 नवंबर 2013 को केन्द्रीय विद्यालय सीहोर मे भारत स्काउट एंड गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यालय मे विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रातः कालीन सभा उपरांत फ्लेग होस्टिंग किया गया। इसके बाद सर्वधर्म प्राथना का आयोजन किया गया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के साथ पूरे दिन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्गाठन प्राचार्य श्रीमति जयश्री गुप्ता ने किया। स्काउट गाइड आंदोलन के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पॉवेल के चित्र पर माल्यार्पण प्राचार्य श्रीमति जयश्री गुप्ता ने किया। अपने सम्बोधन मे स्काउट गाइड से जुड़े हुये सदस्यो को शुभकामनाये दी तथा विद्यालया मे स्काउट गाइड गतिविधियो के सफल संचालन पर हर्ष व्यक्त किया। इस कैंप के अंतर्गत स्काउट,गाइड,कब,बुलबुल,स्काउट मास्टर श्री शिव चरण हुरमादे, श्री रवीन्द्र गोस्वामी, श्री मुखलाल प्रसाद,श्री महेश कुमार बघेल,श्रीमति पल्लवी वाकंकर,श्रीमति किर्ति डेमोरे,श्रीमति आरती पाठक,श्रीमति रश्मि जेम्स, श्रीमति कुसुम सिंह,श्रीमति पुष्पलता सोनकर ने कैंप की विविध गतिविधियो मे भाग लिया।
कैंप के दौरान कैंप क्राफ्ट,चार्ट,पयोनिर्र्ङ्ग,फ़र् स्ट ऐड,प्रवेश,प्रथम सोपान टेटिंग की गयी। कैंप का समापन कैंप फायर के साथ हुआ जिसमे विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
PRINCIPAL K V SEHORE
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.