Sunday, March 13, 2022

Delhi Government 👇

Delhi Government 👇 सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द विषय पर दिल्ली विधानसभा में आयोजित गोष्ठी में कैराना के अंतरराष्ट्रीय योग गुरु डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी शरीक। दिल्ली, सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द विषय पर दिल्ली विधानसभा में आयोजित गोष्ठी में कैराना के अंतरराष्ट्रीय योग गुरु डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी ‌ने दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के सलाहकार की हैसियत से शिरकत की। गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री रामनिवास गौतम माननीय अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा और सम्माननीय अतिथि श्री राजेंद्र पाल गौतम माननीय मंत्री दिल्ली सरकार थे। इस मीटिंग के उपलक्ष में जब संवाददाता ने अंतरराष्ट्रीय योग गुरु डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी से पूछा कि आप ने दिल्ली सरकार को क्या सलाह दी तो डॉक्टर कैरानवी ने कहा कि दिल्ली के अल्पसंख्यक मुसलमान, गरीब, पिछड़ा वर्ग, चतुर्थ श्रेणी के लोग, कमजोर समाज और मजदूर इन सब के स्वास्थ्य संरक्षण में भारतीय चिकित्सा पद्धति बहुत अहम है और उसमें से भी मनभावन डर्बिक‌ रिफाइंड वैज्ञानिक योगाभ्यास अपनी अपनी जरूरत, श्रद्धा, मंशा, माहौल और परिपेक्ष के साथ युवाओं के लिए स्थानीय स्वरोज़ग़ार उन्मूलक व्य्वस्था बनाते हुए मुफ्त कराने का इंतज़ाम अगर दिल्ली सरकार सही ढंग से कर दे और उसका मौक़ा, साझेदारी का नफ़ा और राहत इन कमजोर तबकात को शरीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति, प्रगति और खुशहाली के रूप में मिल जाए तो यह अति उत्तम होगा तथा दिल्ली में सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने, समाज कल्याण करने तथा स्वास्थ्य संवर्धन करने का उत्तम ज़रिया बन सकता है। अगर विधानसभा के प्रत्येक सदस्य के क्षेत्र में आयोजित कराया जाए तो ओर भी बेहतर रहेगा। इस आशय का ज्ञापन डॉक्टर इस्लाम ने दिल्ली विधानसभा के सचीव श्री राजकुमार साहब को सौंपा, गोष्ठी में बहुसंख्या में दिल्ली के गण्यमान्य व्यकितयों ने हिस्सा लिया।