Monday, February 21, 2022

फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़ की स्वास्थ्य जागरूकता वर्कशॉप, डर्बिक योगा फिजिकल मेडिसिन के साथ सफल, दिल्ली सरकार अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ने वितृत किए सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र। Part 2

दिल्ली, बस्ती विकास केंद्र जवाहर मोहल्ला पड़पड़गंज में माइनॉरिटी कमिशन दिल्ली सरकार के चेयरमैन आदर्णीय ज़ाकिर खान और माइनॉरिटी कमिशन की एडवाइजरी कमेटी के मेंबर इंस्टिट्यूट ऑफ डर्बिक योगा एंड क्लीनिक ऑफ आयुष पैरामेडिक्स के डायरेक्टर डॉ बदरुल इस्लाम कैरानवी ने डर्बिक योगा फिजिकल मेडिसिन की वर्कशॉप के सर्टिफिकेट विशेष दक्षता प्रदर्शित करने वाले कामयाब प्रतिभागियों में से लक्की कुमारी, सोनिया, शाहरुख मालिक, मोहम्ममद यासिर, सोफिया मालिक इत्यादि को सम्मानित अतिथियों के साथ मिलकर और उन के सानिध्य में तक़सीम कर प्रतिभागियों को गौरान्वित किया और आप ने संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की स्कीमों के प्रति अवाम को बेदार करने के लिए ऐसे जागरूकता कैम्प दिल्ली के सभी इलाकों में लगाए जा रहे हैं। इस वर्कशॉप में डॉ बदरुल इस्लाम कैरानवी ने अपना व्यक्तिगत तजुर्बा शेयर करते हुए बताया की इन रहस्यों से भरे डर्बिक योगा फिजिकल मेडिसिन के अभ्यासों को करते रहने से 45- 50 साल की उम्र वाले भी फिर से 30-35 साल की उम्र वालों की तरह अपने आप को जवान, चुस्ती फुर्ती वाला तंदुरुस्त बना सकते हैं। ज्ञात रहे कि यह स्वास्थ्य जागरूकता वर्कशॉप दिल्ली माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैंन जाकिर खान के निर्देशन में समाज विकास समिति के अध्यक्ष नसीर मलिक ने जवाहर मोहल्ला पडपडगंज दिल्ली के बस्ती विकास केंद्र में डर्बिक योगा फिजिकल मेडिसिन से लाभान्वित करने के उद्देश्य से अपनी तरह की पहली स्वास्थ्य जागरूकता वर्कशॉप, स्वस्थ समाज के निर्माण करने के लिए लगाई और उद्घाटित की। इस वर्कशॉप के कामयाब आयोजन में स्थानीय समाज के गणमान्य व्यक्तियों का सक्रिय सहयोग मिला, विशेष सहयोग देने वालों में मौलाना मोहम्मद अनवर अली क़ासमी, कुलदीप सिंह रंधवा, शेफ़ाली सिंह, आरिफ रज़ा, मोहम्मद यूनुस सेफी, रयाज़ुद्दीन सेफी, अजमल हुसैन, मोहम्मद कलीम, शारुख और मुन्नी बैगम वग़ैरह के नाम सबसे ऊपर है।

फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़ की स्वास्थ्य जागरूकता वर्कशॉप, डर्बिक योगा फिजिकल मेडिसिन के साथ सफल, दिल्ली सरकार अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ने वितृत किए सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र।

फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़ की स्वास्थ्य जागरूकता वर्कशॉप, डर्बिक योगा फिजिकल मेडिसिन के साथ सफल, दिल्ली सरकार अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ने वितृत किए सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र।

Sunday, February 20, 2022

मनोभावन डर्बिक योगा तिब्बी वर्ज़िश सूफियाना रियाज़त की वर्कशाप कामयाबी से आयोजित

मनोभावन डर्बिक योगा तिब्बी वर्ज़िश सूफियाना रियाज़त की वर्कशाप कामयाबी से आयोजित दिल्ली, हिंदुस्तान में तिब्बे यूनानी की अहमियत को बरकरार रखने वाले मसीह उल मुल्क हकीम अजमल खान के योमे-पैदाइश के मुबारक मौके पर मनाये जाने वाले पखवाड़े के तहत डॉक्टर रईस खान मरहूम की स्थापित की हुई क्लीनिक ब्रह्मपुरी गली नंबर 4 दिल्ली में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, इस प्रोग्राम के कर्ता-धर्ता डॉक्टर फैसल रहमान खान थे। दिल्ली सरकार के सहयोग से आयोजित इस प्रोग्राम का उद्घाटन, भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर यूनानी और ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी हकीम सैयद अहमद खां ने किया, इस अवसर पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के खजांची हकीम अताउर रहमान अजमली साहब ने बताया कि हकीम अजमल खान 11 फरवरी‌ सन 1868 में दिल्ली के एक मशहूरो-मारुफ घराने , "खानदाने शरीफी" में पैदा हुए थे, आप हाफ़िज़े-कुरान, सियासी मुफक्किर, राष्ट्रीय लीडर के साथ-साथ एक अच्छे हकीम और तबीब भी थे। इस मौके पर हकीम अजमल खान के नक्शे कदम पर, सभी भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को एक साथ लेकर चलने वाले डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी की सक्रिय गाइडेंस में मनोभावन डर्बिक योगा तिब्बी वर्ज़िश सूफियाना रियाज़त की मुफ्त वर्कशाप कामयाबी से आयोजित की गई और इन‌ साइको फिज़ियो चिकित्सीय अभ्यासों का गरीब-गुर्बा को प्रशिक्षण देने के लिए इलाके के समाजी नुमाइंदों‌‌ और एनजीओ की मदद से तथा योगा डिमांस्ट्रेटर गरिमा गणेश के सहयोग से निशुल्क सिखाने का प्रबंध किया गया था। इस वर्कशॉप का लाभ आयुष थेरेपी के चिकित्सकों एवं एमबीबीएस डॉक्टरों ने भी डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी से ट्रेनिंग ले कर उठाया, खास तौर पर पुरानी दिल्ली से हकीम मुर्तजा देहलवी, नई दिल्ली से डॉक्टर कमल कांत शर्मा, जमुना पार से डॉक्टर रहमान खान और हैदराबाद से मशहूर डॉक्टर एस के एस हमीदुद्दीन के अलावा हकीम ज़का-उद्दीन, शाहनवाज, परवीन, डॉक्टर खलील उर रहमान खान, हकीम अब्दुल कादिर, हकीम उस्मानी, नौशाद सिद्दीकी वगैरह काफी तादाद में हकीम डाक्टरों ने दिलचस्पी से कामयाब ट्रेनिंग ली और इन वर्ज़िशों की वीडियोश बनाकर भी अपने साथ ले गए। मुफ्त वर्कशॉप में कामयाब होने वालों को विशिष्ट अतिथि और दिल्ली सरकार के माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैन शाकिर खान साहब ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र तक़्सीम किये और शाबाशी दी। इस मौके पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की जानिब से मुफ्त दवाएं भी मरीजों को तक्सीम की गईं समाज के लिए पूरे मन और दिलो-जान से काम करने वालों के प्रयास से प्रोग्राम बहुत यादगार और कामयाब रहा और स्थानीय लोगों ने, ऐसी वर्कशॉप आगे भी आयोजित करने का अनुरोध भी किया।

Award; Star of Unani Medicine -2018

सशक्त भारत बनाने की मुहीम में, एनजीओ जिंदगी हरपाल ने निशुल्क ऑनलाइन योगा-वर्कशाप का डॉ बदरूल इस्लाम कैरानवी के नर्देशन में किया कामयाब आयोजिन

सशक्त भारत बनाने की मुहीम में, एनजीओ जिंदगी हरपाल ने निशुल्क ऑनलाइन योगा-वर्कशाप का डॉ बदरूल इस्लाम कैरानवी के नर्देशन में किया कामयाब आयोजिन सशक्त भारत बनाने की मुहीम में, एनजीओ जिंदगी हरपाल ने निशुल्क ऑनलाइन योगा-वर्कशाप का डॉ बदरूल इस्लाम कैरानवी के नर्देशन में किया कामयाब आयोजिन महामारी के दौरान में लोगों को बीमारियों की चंगुल से बचा कर सशक्त भारत बनाने की मुहीम में, एनजीओ जिंदगी हरपाल ने, निशुल्क ऑनलाइन योगा-वर्कशाप का सफल आयोजन, भारत सरकार द्वारा सम्मानित अन्तर राष्ट्रिय योगा गुरु डॉ बदरूल इस्लाम कैरानवी के नर्देशन में किया। प्रतिभागियों ने डॉ बी इस्लाम विशिष्ठ योग विधि का आनंद लिया, जिसमें उन्होंने तनाव से निपटने से संबंधित दो योग मुद्राएं सीखीं, दो फेफड़ों की श्वसन और प्रतिरक्षा में मदद करने के लिए और कुछ आसन जो मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, साथ ही पेट के रोग और पाचन संबंधी समस्या से वचाव का समाधान भी योगा से सिखाया। संस्था की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल जी और इनके सहयोगियों; एडवोकेट मंजुला सिंह, रजनी डगर,अरीब मंसूरी, रचना सेहरावत एवं अनिल शिंदे ने योगा-वर्कशाप को कामयाब बनाने के में कोई कसर नहीं छोड़ी और आगे भी समाज कल्याण के इस काम में भरपूर सहयोग देते रहने का निश्चय किया।

Saturday, February 19, 2022

The Workshop of "Hi tech fitness skill" with Mindfulness Meditation for B. Ed. students conducted with #DrBIK Yoga Medical Exercises at New Delhi

Workshop of #DrBIK Yoga Medical Exercises, “Hi tech fitness skill” with #Mindfulness Meditation Well known, senior educationist and Principal of the School Mrs. Mandira Gupta inaugurated two days Workshop of “Hi tech fitness skill” with #Mindfulness Meditation to enhance physical, mental, emotional and intellectual performance and to tackle with the 21st century health hazards as home #remedy. It was conducted in his college premises/ online at New Delhi under the guidance of Dr. Badrul Islam Kairanvi (www.DrBIK.com) with unique #DrBIK Yoga Medical Exercises, staff members and hundreds of B. Ed. students participated in it. The trainee youth of Bachelor of Education class are fully inspired with presence of International Yoga Master of the Masters Dr. Islam and with keen interest they learned the exercises. The workshop left remarkable foot print in (i) Youth #Leadership in the field of Yoga to make India world leader in the field (ii) after being learned the DrBIK Yoga technique properly in the workshop, the earned and learned "high tech fitness skill" participants took away it to home for starting easily and simply practice at home, without the presence of a trainer and now (iii) during their training period they can start their own Gym at their home with world class, proud able and tailored practices of DrBIK Yoga for self.

DrBIK Sponsored Free Yoga Program for Youth Leadership among Madarsa Students is being organized successfully

DrBIK Sponsored Free Yoga Program for Youth Leadership among Madarsa Students is being organized successfully

My Herbal Book released & Yoga Workshop at Old Delhi successfully conducted.

Free Medical Camp at Suiwalan old Delhi

Youth students of Madarsa

New edition of my book, Medical Exercise in Urdu Language is ready after publishing for you and your friends, the title is; "Tibbi Warzish"

Former Advisor Unani Ministry of AYUSH Government of India supported DrBIK Yoga Physical Medicine for Health and Happiness