This blog started experimentally for the benefit of the lovers of Fitness Science. We will try our best to publish Resource Materials and display the reports and action photographs of Yoga Scientist Dr. Badrul Islam Kairanvi and his team. Dr. B. Islam was a former Training Commissioner in KVS BSG under Ministry of hRD Govt. of India New Delhi.
Tuesday, October 26, 2021
Saturday, October 9, 2021
नि:शुल्क दवा के साथ रियाज़त/ योगाभ्यास सिखाकर नगर के योग गुरु डाक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी ने तंदरुस्त बनाने का अभियान सफल, सालभर में 1, 70, 000 लोगों को किया लाभान्वित
https://www.samjhobharat.com/2021/10/1-70-000.html
नि:शुल्क दवा के साथ रियाज़त/ योगाभ्यास सिखाकर नगर के योग गुरु डाक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी ने तंदरुस्त बनाने का अभियान सफल, सालभर में 1, 70, 000 लोगों को किया लाभान्वित
दिलशाद कॉलोनी केम्प में 400 लोगों ने फायदा उठाया, दिल्ली, दिलशाद कॉलोनी, सीमा पुरी की जामा मस्जिद के सामने डॉ सैयद अहमद खान साहब के संरक्षण में और हकीम अता-उर-रहमान अजमाली साहब के नेतृत्व में दिल्ली सरकार, आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस, इस्टीट्यट ऑफ़ डर्बिक योग एंड क्लिनिक ऑफ़ आयुष पैरामेडिक्स
नई दिल्ली इत्यादि के सहयोग से नि:शुल्क दवा के साथ रियाज़त/ योगाभ्यास सिखाकर तंदरुस्त बनाने का अभियान सफल, सालभर में 1, 70, 000 लोग लाभान्वित, दिलशाद कॉलोनी केम्प में 400 रोगियों की दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के सेवाभावी चिकित्स्कों और जाने-माने प्राइवेट चिकित्स्कों द्वारा जांच कर नि:शुल्क दवा के साथ योगाभ्यास सिखायेगए।इस अवसर पर भारत सरकार के चहेते, दिल्ली सरकार से पुरस्कर्त और 1985 से अंतरराष्ट्रीय योगा विशेषज्ञ
डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानवी के मार्गदर्शन में निशा गुप्ता, लक्मी गुप्ता और सुमन गुप्ता ने रियाज़त/ योगाभ्यास की कार्यशाला भी सफलता से आयोजित की। योगाभ्यास की कार्यशाला में स्वयंसेवकों के साथ चिकित्सा सेवा देने वालों को रिलेक्स करने, तनाव मुक्त करने वाली और आनंदित रखने वाली वर्ज़िशों के चिकित्स्कीय पहलुओं की गुत्थियों को सरलता से समझाया गया, विभिन्न वैज्ञानिक बिंदुओं के बारे में विस्त्रित जानकारी दी गई साथ ही व्यावहारिक रूप से अभ्यास भी कराये गए। इस अवसर पर महात्मा गांधी जी के सदभाव आदर्श को याद करते हुए स्थानीय सहयोगियों ने केम्प के ऐसे आयोजन के लिए फिर से आने की विनती की तथा प्रतिभागियों को सराहनीय निशुल्क योगदान करने पर प्रशस्ति पत्र देकर परोपकारी कार्य के लिए उन का उत्साह वर्धन किया।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
Subscribe to:
Posts (Atom)