जिंदगी फ़ानी (not permanent) ज़रूर है लेकिन जब तक जिंदा रहे ज़िंदादिली से जियें और दूसरों के भरपूर काम आने के लिए अपनी उम्दा सेहत बना कर रखें।
This blog started experimentally for the benefit of the lovers of Fitness Science. We will try our best to publish Resource Materials and display the reports and action photographs of Yoga Scientist Dr. Badrul Islam Kairanvi and his team. Dr. B. Islam was a former Training Commissioner in KVS BSG under Ministry of hRD Govt. of India New Delhi.
Monday, August 26, 2019
Friday, August 16, 2019
स्वास्थ्य समृद्धि के रहस्यों को सीखें और सिखाएं,
स्वास्थ्य समृद्धि के रहस्यों को सीखें और सिखाएं, देश को प्रगतिशील बनाने के लिए पीएम मोदी द्वारा भारतीय स्वास्थ्य समृद्धि के क्षेत्र में तेजी से वृद्धि के साथ आप भी कंधे से कंधा मुलायें और सुख चेन पाएं। जय हिन्द- जय भारत
Sunday, August 11, 2019
Unani Doctors should popularize Benefits of Medical Exercises
08-08-2019
Unani Doctors should popularize Benefits of Medical
Exercises
طباء یونانی ورزشون کے فوائد عام کرین
यूनानी तरीका-ए-इलाज के चिकित्सक वर्जिशों (व्यायामों) के
लाभ से समाज को अवगत करें
नई दिल्ली (एस.एन.बी.)
ऑल इंडिया युनानी तिब्बी कांग्रेस दिल्ली के जेरे
एह-तमाम एक सिंपोजियम बा-उनवान "तिब्बी
वर्जिशों की अफादियत" पर मुनअकिद्
हुआ। सिंपोजियम की सदारत डॉ सैयद अहमद खान ने की।
उन्होंने कहा कि आइंदा माह सितंबर में हैदराबाद
में होने वाली ऑल इंडिया युनानी तिब्बी कांग्रेस की मीटिंग में, "तिब्बी
वर्जिशों" को फरोग़ देने और "तिब्बी वर्जिशों" के फन को आम करने के लिए
तजवीज़ लाई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसतफादे का मौका मिले नीज "तिब्बी
वर्जिशों" के उनवान पर सिंपोजियम और वर्कशॉप भी मुनअकिद किए जाएंगे।
इस मौके पर मेहमान खुसूसी डा बदरुल इस्लाम कैरानवी
ने अपनी 40 साला
(शोध) तहकीक पर मबनी तिब्बी वर्जिशों से अतिब्बाऐ यूनानी को रोशनास कराया और तिब्बी वर्जिशों
को सिखाने के लिए अपनी अजाजी खिदमात की पेशकश की।
उन्होंने कहा कि योगा के नाम पर पूरी दुनिया
में झंडा लहराया जा रहा है मगर अफसोस के अतिब्बाए यूनानी ने अपनी सदियों पुरानी वरासत
रेजिमेंटल थेरेपी में शामिल इस अहम जुज को ना मालूम किन वजूहाथ की बिना पर पीछे धकेल
दिया।
इस मौके पर रिसर्च ऑफिसर सी सी आर यू एम डॉ तमन्ना
नाज़ली ने कहा कि तिब्बी वर्जिशें यूनानी तरीकाए इलाज का जुज ला-यनफक हैं और इन्हें
अरसे तक नजरअंदाज किया गया।हमारे डायरेक्टर जनरल सीसीआरयूएम प्रोफेसर आसिम अली खान
का तिब्बे यूनानी को फरोग देने की हमा-जहत कोशिशों के जेल में, तिब्बी
वर्जिशों को भी यूनानी तरीकाये इलाज में फरोग मिलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।
Wednesday, August 7, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)